( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली: भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने सोमवार को भारत में अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ होने वाली 2+2 वार्ता से पहले देश का राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित की है। इस दौरान उनके साथ भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद थे।
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही महत्वपूर्ण 2+2 वार्ता से पहले सोमवार को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर जाकर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। मार्ल्स ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “नई दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठकों के एक बड़े दिन से पहले, मैं उन लोगों का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए रुका, जिन्होंने सेवा की है और सर्वोच्च बलिदान दिया है।”
Read Also: NGT ने कहा पराली जलने से रोकने में पंजाब सरकार पूरी तरह फेल
गौरतलब है, बीते दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई आईसीसी विश्व कप 2023 की महाभिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से शानदार जीत से ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स काफी गदगद दिख रहे हैं। दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की और रिचर्ड मार्ल्स गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर क्रिकेट का लुत्फ भी उठाते दिखे। बीती रात दोनों देशों की टीमों के बीच इस महामुकाबले को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी पहुंचे थे।