IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रविवार को ईडन गार्डन्स की कठिन पिच का बचाव किया और कहा कि टीम को ठीक ऐसी ही पिच की जरूरत थी, खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले।भारत 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 93 रन पर ऑल आउट हो गया और 30 रन से हार गया।IND vs SA:
Read also- UP: स्वाभिमान समारोह में रक्षा मंत्री बोले- दलित, आदिवासी के बलिदान को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला
गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ये खेलने लायक विकेट नहीं था। यह (पिच) बिल्कुल वैसी ही थी जैसी हमने मांगी थी और हमें वैसी ही मिली। यहां के क्यूरेटर (सुजान मुखर्जी) काफी सहयोगी रहे। मुझे लगता है कि ये एक ऐसी विकेट है जिससे आपकी मानसिक मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है, क्योंकि जिन खिलाड़ियों ने अच्छी डिफेंस के साथ खेला, उन्होंने रन बनाए।”
गंभीर ने अपनी बात साबित करने के लिए टेंबा बवुमा (55 नाबाद) और वॉशिंगटन सुंदर (92 गेंदों पर 31 रन) का उदाहरण दिया।IND vs SA:
Read also- Sports News: साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया की शर्मनाक हार, फैंस ने पिच को जिम्मेदार ठहराया
उन्होंने कहा, “ये बिल्कुल वैसी ही पिच थी जिसका हम इंतजार कर रहे थे। इसमें कोई भी खराब पिच नहीं थी और न ही खेलने लायक पिच थी। अक्षर, टेम्बा, वाशिंगटन ने रन बनाए। अगर आप कहते हैं कि यह टर्निंग विकेट है, तो ज्यादातर विकेट तेज गेंदबाजोंने लिए।”IND vs SA:
