ओडिशा: कई जगहों पर भीषण गर्मी, राज्य सरकार ने खास बंदोबस्त किए

Heat Wave in Odisha

Heat Wave in Odisha:ओडिशा के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी है। इसे देखते हुए राज्य प्रशासन ने खास बंदोबस्त किए हैं।जगह-जगह पर पीने के पानी की सुविधा दी गई है। अस्पतालों में गर्मी से पीड़ितों के इलाज के लिए खास व्यवस्था की गई है।राजधानी भुवनेश्वर के अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वे रोजाना डिहाइड्रेशन के कम से कम 20-25 मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में राज्य के 27 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है।राज्य के उत्तरी और तटीय इलाकों में कुछ दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमान है।मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी ओडिशा को लू से जल्द थोड़ी राहत मिल सकती है। यहां 24-48 घंटों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे इलाकों में रहने वालों को घर से निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Read also-पूर्वी दिल्ली में दो बच्चों की लाश मिलने से मचा हड़कंप -जानें पुलिस को किस पर है शक?

मनोरमा मोहंती, डायरेक्टर, क्षेत्रीय मौसम विभाग:

“कल और परसो यानि 21-22 में हीट वेव कंडीशन कंटीन्यू होने की संभावना है। कंटीन्यू रहेगा लेकिन मोस्टलि हमारा उत्तर ओडिशा और उत्तरी तटीय ओडिशा में ज्यादातर रहेगा। साउथ ओडिशा में थोड़ा सा राहत मिलने का संभावना है। साउथ ओडिशा में आज से बारिश होने का संभावना है, थंडरस्टॉर्म लाइटनिंग के साथ लाइट टू मॉडरेट रेन हो सकता है।

एल. डी. साहू, डायरेक्टर, कैपिटल हॉस्पिटल:

“इधर हमारे ओडिशा और भुवनेश्वर में कभी-कभी 44 डिग्री तक भी पहुंच जाता है तो हमारे हॉस्पिटल में करीब 20 से 25 मरीज आते हैं। किसी को चक्कर आते हैं, किसी को उल्टी आती है। वो एक घंटे-दो घंटे इधर ठहरकर चले जाते हैं और किसी का इतना जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है अब तक, किसी को रेफर भी नहीं किया जाता है लेकिन वो एक घंटे-दो घंटे में थोड़ा पानी-पानी ओआरएस पावडर पीकर वापस चले जाते हैं।”)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *