INDIA Alliance : फालतू की बात चलाई जा रही है, अरे हमको… इंडी गठबंधन की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी

(अजय पाल)Bihar News: मध्यप्रदेश ,राजस्थान, छत्तीसगढ में भाजपा के  हाथों चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी।धीरे धीरे इस बैठक से की कई बड़े नेता ने दूरी बना ली थी।बिहार के सीएम नीतिश कुमार भी इस बैठक में में आने से मना किया था।

Read also-राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में अलवर में विरोध प्रदर्शन

इंडिया गठबंधन की बैठक 6 दिसंबर को होने वाली थी। जेिसमे विपक्षी दलों के नेता शामिल होने वाले थे। लेकिन ये बैठक टल गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक के कई नेताओं का न आना  माना जा रहा था। ममता बनर्जी, सीएम नीतीश कुमार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की कल होने वाली बैठक में आने से इनकार कर दिया था. कहा जा रहा था कि ये नेता अपने प्रतिनिधियों को बैठक में भेज सकते हैं, लेकिन अब ये बैठक ही टल गई।

सीएम नीतीश कुमार ने दी सफाई – तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर आखिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार वे अपनी चुप्पी तोड दी। उन्होनें मीडिया से बात  करते हुए अपनी पार्टी का पक्ष सामने रखा।उन्होनें कहा न्यूज में फालतू की बात चलाई जा रही थी कि हम जानबूझकर मीटिग में शामिल होने  नहीं जा रहे।मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा हमको बुखार था न जी इसलिए बैठक में नहीं जा रहे थे।हम लोग तो चाहते है कि बैठक आगे हो।और 2024 के लोकसभा के चुनाव से पहले कोइ ठोस निर्णय हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *