(अजय पाल)Lok Sabha Election 2024: भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की एकता पर लगातार सवाल उठ रहे है. सवाल ये कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव तक ये गठबंधन बरकरार रह पायेगा या नहीं. दरअसल ये सवाल इसलिये उठ रहे है क्योंकि जब से ये गठबंधन तैयार किया गया है तभी से कांग्रेस और AAP नेताओं के बीच तनातनी की खबरे सामने आ चुकी है
Read also-लीबिया से 17 भारतीय लड़कों को बचाया गया,वतन वापसी पर आंखू में आए आंसू
कभी कांग्रेस की तरफ से तो कभी AAP की तरफ से ऐसा बयान सामने आता है जिससे ये लगता है कि मानो दोनों ही पार्टियां एक साथ गठबंधन का हिस्सा नहीं रहना चाहती हो दोनों पार्टियों के बीच चल रही इस नोंक-झोंक से जुड़ा ताजा विवाद तब खड़ा हुआ जब AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश चुनावी दौरे पर चले गए और इस दौरान उन्होंने बीजपी के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधा अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की खराब हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
INDIA की बैठक में शामिल होगी AAP – दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ दिए इन बयानों से एक बार फिर ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या दोनों पार्टियां एक दूसरे के साथ गठबंधन का हिस्सा रहेंगी या नहीं, लेकिन आज खुद अरविंद केजरीवाल ने इन अटकलों को विराम दे दिया. अरविंद केजरीवाल ने मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होने के सवाल के जवाब में कहा कि वो मुंबई जाएंगे, जो भी रणनीति बनेगी आपको बताएंगे. यानि साफ है कि फिलहाल AAP गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी।
जानिए आप की रणनीति- प्राप्त जानकारी के अनुसार AAP चाहती है कि सीट बंटवारे की पिक्चर जल्द से जल्द साफ हो जाए ताकि ये साफ हो सके कि पार्टी को किस जगह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है और तैयारी भी उसी हिसाब से की जा सके. हालांकि AAP राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान पहले ही कर चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

