टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार छुआ 1000 रन का आंकड़ा

india-england-test-series-team-india-created-history-touched-the-1000-run-mark-for-the-first-time-in-test-cricket-team-india-registered-more-than-1000-runs-in-a-single-test-match-teams-registered

India-England Test Series: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम (एजबेस्टन) में खेले गए दूसरे टेस्ट में बल्लेबाज़ी का ऐसा जलवा बिखेरा कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने किसी एक मैच में कुल 1,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। पहले टेस्ट में भारत ने अपनी दो पारियों में 471 और 364 रन बनाए। अब एजबेस्टन में उन्होंने मैच में कुल 1,014 रन बनाकर इतिहास रच दिया है।

Read Also: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 1 व्यक्ति के मारे जाने की आशंका, कई घायल

वहीं इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली। यह पहली बार है जब भारत ने किसी एक टेस्ट मैच में 1,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 916 रन था, जो उन्होंने जनवरी 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिडनी टेस्ट के दौरान बनाया था।

Read Also: न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 1,131 रन बनाए थे (849 और 272/9 डिक्लेयर)। वो टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और सीरीज़ एक-एक से बराबर रही थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *