कांग्रेस का आरोप- विदेश मंत्री जयशंकर ने हमले से पहले पाकिस्तान को बताकर देश से गद्दारी की

India-Pakistan: Congress alleges- Foreign Minister Jaishankar betrayed the country by informing Pakistan before the attack,

India-Pakistan: जयशंकर के कथित बयान के बाद कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस का दावा है कि इस बयान में विदेशमंत्री ने स्वीकार किया है कि केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था, कांग्रेस ने इसको लेकर गंभीर सवाल उठाए है। वही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जयशंकर की चुप्पी को अपराध बताया, जबकि पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे देश के साथ गद्दारी करार दिया।

Read Also: दिल्ली मेट्रो का टिकट अब होगा उबर ऐप पर उपलब्ध, कंपनी भारत के तीन और शहरों में देने जा रही है ये सुविधा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनके सवालों पर विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी पर एक्स पर पोस्ट कर आज पूछा कि पाकिस्तान को जानकारी होने से हमने कितने भारतीय विमान खो दिए? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है। वहीं नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए पार्टी के मीडिया एवं प्रचार के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद बताया कि हमने हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित कर दिया था। ऐसा क्यों किया गया, क्या इसको कूटनीति कहते हैं। यह अपराध है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को इस पर जवाब देना होगा।

खेड़ा ने इसे ‘मुखबिरी’ और देश से ‘गद्दारी’ करार देते हुए पूछा कि क्या इसी मुखबिरी की वजह से आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद जिंदा बच गए। क्या पाकिस्तान को हमले की सूचना देकर मसूद अजहर को दोबारा बचाया गया, क्योंकि इससे पहले उसे कंधार हाईजैक के समय छोड़ा गया था। उन्होंने पूछा कि इससे देश ने कितने विमान खोए, देश को क्या नुकसान हुआ, कितने आतंकी बचकर भाग गए। पवन ने खेड़ा ने कहा कि युद्ध के दौरान, सीमाओं पर लड़ रही सेनाओं के पराक्रम को राजधानी में बैठे रणनीतिकारों का सहयोग मिलना चाहिए। लेकिन इस बार सरकार के रवैये से सेना के मनोबल को नुकसान पहुंचा है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के बयान पर सवाल पूछे हैं, जो पूछे जाने बहुत जरूरी हैं।

खेड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन बयानों का भी जिक्र किया, जिनमें उन्होंने भारत को व्यापार रोकने की धमकी देकर संघर्ष विराम कराने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व को मालूम है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन की क्या भूमिका रही और अमेरिका तो अपनी भूमिका खुद बढ़-चढ़कर बता रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिंदूर का सौदा होता रहा, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे। पवन खेड़ा ने आरएसएस-भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आईएसआई से जुड़े कुछ जासूस पकड़े गए हैं।

Read Also: ऑपरेशन सिंदूर के बाद टीएमसी ने केंद्र के सर्वदलीय डेलिगेशन से बनाई दूरी

पवन खेडा ने आरोप लगाया कि भाजपा- आरएसएस का मुखबिरी का इतिहास है। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए आगे कहा कि जनसंघ के समर्थन से प्रधानमंत्री बने मोरारजी देसाई ने अपने कार्यकाल में रॉ द्वारा जुटाई गई खुफिया जानकारी के बारे में पाकिस्तान के राष्ट्रपति को बता दिया था। इस घटना के कुछ दिन बाद ही भारत ने रॉ के कई लोगों को गंवा दिया और उनकी दशकों की मेहनत बर्बाद हो गई। पाकिस्तान ने देसाई को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाजा था। उन्होंने कहा कि मोरारजी देसाई के इस पाप की कीमत आज भी देश अदा कर रहा है। पवन खेडा ने आरोप लगाया कि इसी तरह जयशंकर ने भी पाप किया है। प्रधानमंत्री मोदी व विदेश मंत्री दोनों की चुप्पी अपराध है। कांग्रेस को देश के प्रति गद्दारी मंजूर नहीं है। चाहे कोई किसी भी पद पर बैठा हो, कांग्रेस सवाल पूछती रहेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *