India Pakistan match- भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में शनिवार को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होगा। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह दिख रहे हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर ये मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा। हालांकि बड़ी तादाद में क्रिकेट प्रशंसकों के स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो चुका है।
क्रिकेट प्रशंसकों को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की जीत का भरोसा है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत का सिलसिला 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी जारी रहेगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
Read also-भारत-पाक मैच के लिए अलर्ट मोड पर गुजरात पुलिस, अहमदाबाद में छह हजार पुलिसकर्मी तैनात
गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने बताया कि अहमदाबाद में शनिवार को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान और उसके बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे गुजरात में अलग-अलग यूनिटों के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने और असामाजिक तत्वों के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
स्टेडियम का सुरक्षा घेरा मजबूत बनाया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित गुजरात पुलिस बल के 6,000 से ज्यादा कर्मियों को मैच के दौरान अहमदाबाद शहर और मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात किया गया है। वनडे वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक सात बार आमने-सामने हुईं हैं और हर बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

