राम जन्मभूमि आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की शांति के लिए जलाए गए दीप, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अयोध्या में शुक्रवार शाम को सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर 10 हजार प्रज्ज्वलित दीपों का दान किया गया और राम जन्मभूमि आंदोलन और संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले सैकडो़ं लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस कार्यक्रम का आयोजन पितृपक्ष में श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से किया गया था। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ ही संत और अयोध्या के निवासी शामिल हुए।इस दौरान सभी हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई और मंत्रोच्चार के बीच शांति प्रार्थना की गई।

Read also – अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के लिए प्रशंसकों का जोश हाई

चंपत राय, महासचिव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  ने कहा कि 500 साल की लड़ाई में ना जाने कितनों का जीवन चला गया होगा। उनकी इच्छाएं 500 साल बाद पूरी हुई, तो जिनका जीवन राम जन्मभूमि के लिए उत्सर्ग हो गया ऐसी हुतात्माओं की आत्मा की शांति के लिए हम कुछ करें। सरयू मैया के तट पर दीप समर्पित किए गए हैं। यही उन हुतात्माओं के प्रति श्रद्धांजलि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *