Kho-Kho World Cup: केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने मंगलवार को बताया कि जनवरी 2025 में दिल्ली में होने वाले पहले खो-खो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अमेरिका समेत 24 देश हिस्सा लेंगे।मित्तल ने मंगलवार को दिल्ली में स्पेशल इंटरव्यू में पीटीआई वीडियो से कहा, “मुझे ये ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय खो-खो महासंघ की तरफ से पहली वर्ल्ड कप खो-खो चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है।
Read also-बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने हॉस्पिटल से ऑडियो मैसेज किया जारी
हम जनवरी में इसकी मेजबानी करने जा रहे हैं। ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पुरुषों और महिलाओं के लिए 24-24 देशों ने अपनी एंट्री भेजी हैं।”केकेएफआई अध्यक्ष को अपने दक्षिण एशियाई पड़ोसी को मैदान में देखने की उम्मीद है। उन्होंने टूर्नामेंट में उन्हें शामिल करने के लिए विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया है।छह महाद्वीपों ने अपनी एंट्री भेजी हैं। इनमें कनाडा, अमेरिका, पेरू, ब्राज़ील, दक्षिण अफ़्रीका, केन्या, घाना, जर्मनी, पोलैंड, हॉलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पूरी दुनिया से और एशिया के सभी अच्छे देश – पाकिस्तान से, उन्होंने पुरुष और महिला टीमों की एंट्री भेजी है।
Read also-Haryana Politics: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्यों कहा-हम मोदी से नफरत नहीं करते ?
साथ ही कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईरान ने भी अपनी एंट्री भेजी है। हमने पाकिस्तान को शामिल करने के लिए विदेश मंत्रालय को अनुरोध भेजा है, पाकिस्तान के शामिल होने की उम्मीद है। ये डोमेस्टिक खेल है, इसलिए मुझे भरोसा है कि सरकार पाकिस्तान को हमारे साथ खेलने की अनुमति देगी।”उन्हें भरोसा है कि दुनिया भर में इस खेल के तेजी से आगे बढ़ने के साथ, ये 2032 ओलंपिक में शामिल होने का मजबूत दावेदार है।2036 तक नहीं, हम 2032 में वहां पहुंचेंगे। संभावना है कि भारत राष्ट्रमंडल खो खो चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। उसके बाद टारगेट एशियाई खेल है और 32 तक, मेरी बात मानिए, हम ओलंपिक में होंगे क्योंकि आज हम 54 देशों में हैं। सभी महाद्वीपों को शामिल किया गया है।”
“अगले साल के अंत तक हम 90 देशों में होंगे, जरूरत 50 देशों की है। इसलिए हमारे पास ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने के लिए जरूरी संख्या है, लेकिन खेल की क्वालिटी ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को हमें स्वीकार करने के लिए प्रेरित करेगी, क्योंकि इसमें स्पीड, स्टेमिना, दर्शकों के नजरिए से एक्शन, ये बहुत मनोरंजक खेल है और हमने इसे अंतरराष्ट्रीय खेल बनाने के लिए सभी तकनीकों को अपनाया है, जिसे एक दर्शक के रूप में हर कोई पसंद करेगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter