Indian Navy: भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) शनिवार यानी 4 जनवरी को विशाखापत्तनम के रामकृष्ण बीच पर एक भव्य ‘ऑपरेशनल प्रदर्शन’ आयोजित करेगी। ऑपरेशनल प्रदर्शन (ऑप डेमो) में सामरिक युद्धाभ्यास, वायु शक्ति प्रदर्शन और नकली युद्ध संचालन के साथ नौसेना की युद्ध कौशल और क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा।
Read Also: PM मोदी आज दिल्लीवासियों को देंगे 4500 करोड़ की योजनाओं की सौगात
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की मेजबानी वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) करेंगे। शाम का समापन ईएनसी बैंड द्वारा पारंपरिक बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ होगा। आयोजन के दिन ड्रोन, पतंग या किसी भी हवाई उड़ाना की सख्त मनाही है। यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।