गाजियाबाद(करणवीर कश्यप): गाजियाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डाक विभाग, स्कूल शिक्षा एवं जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा पोस्ट कार्ड लेखन अभियान चलाया गया है। आभियान के अंतर्गत विद्यालयों के साथ ही सभी राज्य शिक्षा बोर्डों से संबद्ध स्कूलों सहित सीबीएसई स्कूल के कक्षा 4 से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
पोस्टकार्ड पर लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए छात्रों की तस्वीर गाजियाबाद के मुराद नगर स्थित हेरिटेज एकेडमी की है जहां पर करीब 500 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया, सभी छात्रों ने पोस्टकार्ड पर अपनी मन की बात को शब्दों में पिरोकर अपनी सोच को प्रकट किया और बताया की आजादी का अमृत महोत्सव कैसा हो।
2047 में मेरे सपनों का भारत पर पोस्ट कार्ड लिख कर भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित कर उन्हें भेजना भेजा। अधीक्षक डाकघर मुरादनगर पारुल राणा ने बताया कि समस्त स्कूल प्राधिकारी की देख रेख में ये प्रतियोगिता आयोजित की गई।
वहीं, देश भर में एक दिसंबर से 20 दिसंबर के दौरान किसी भी दिन अपने-अपने स्कूलों में पोस्ट कार्ड लेखन अभियान आयोजित कराएंगे और सभी पोस्टकार्ड की जांच करने के बाद सर्वोत्तम विचारों वाले अधिकतम 10 पोस्ट कार्डों की संक्षिप्त सूची तैयार करेंगे। इन सर्वश्रेष्ठ 10 पोस्ट कार्डों को स्कैन करके पोर्टल पर संबंधित स्कूल द्वारा अपलोड किया जाएगा।
राज्य के अंतर्गत आने वाला स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग पोर्टल पर 10 प्रविष्टियों को शार्टलिस्ट करेगा तथा सीबीएसई और स्टेट बोर्ड की संयुक्त सूची से 75 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों के अंतिम चयन के लिये सीबीएसई को अग्रेषित करेगा। इन 75 चयनित प्रविष्टियों को जनवरी 2022 के तीसरे या चौथे सप्ताह अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीबीएसई द्वारा डाक विभाग को प्रेषित किया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर केंद्र सरकार के सभी विभाग मिलकर जागरूकता और पारदर्शिता ला रहे हैं। 2047 में सपनों का भारत किस तरह का होना चाहिए, किन-किन बदलाव की जरुरत है सभी विभाग मिलकर अपने अपने स्तर से इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों और बड़ों के सुझाव सरकार तक आएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
