नई दिल्ली: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों का बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। सभी के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तमिलनाडु के सुलूर से दिल्ली लाए गए। अभी तक जनरल रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिद्दर के शवों की ही पहचान हो पाई है। इसलिए आज इन तीनों का ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर किया जाएगा, इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनका आवास रहे 3 कामराज मार्ग पर रखा जाएगा।
दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि देंगे। करीब दो बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, इसके अलावा ब्रिगेडियर एस.एस. लिद्दर का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 9.30 बजे किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली कैंट पहुंचकर ब्रिगेडियर लिद्दर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ब्रिगेडियर लिद्दर को श्रद्धांजलि दी