Asian Champions Trophy hockey 2023:भारतीय महिला हॉकी टीम महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए रविवार शाम रांची पहुंची। झारखंड की राजधानी में भारतीय टीम का पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। भारतीय टीम की कप्तान सविता पुनिया ने भरोसा दिया कि भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है और चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।सविता पुनिया, कप्तान, महिला हॉकी टीम:पहले हम थैंक्यू बोलना चाहते हैं, पूरी टीम की तरफ से। बहुत अच्छा वेलकम किया है। और बहुत अच्छी तैयारी के साथ हम आए हैं और डिफिन्टली आप सभी को खुश करेंगे अपने परफॉर्मेंस से।
Read also-ICC World Cup 2023:फैंस भारत की जीत से खुश, लेकिन कोहली का शतक ना बनने का अफसोस
बिल्कुल हम इसी कोशिश के साथ आए हैं कि जो कमी हमारी एशियन गेम्स में रह गई थी,ऐसा नहीं है कि अपोनेंट बहुत अच्छा खेले हैं। उस दिन शायद हम ही अपनी गेम नहीं खेल पाए और यहां हमारे लिए हरेक मैच बहुत इम्पॉर्टेंट है। कोशिश यही रहेगी कि चैंपियन ट्रॉफी हम विन करें। भारतीय टीम की कोच जेनेके शोपमैन ने टूर्नामेंट की अहमियत बताई।
जेनेके शोपमैन, कोच, महिला हॉकी टीम:आप जानते हैं कि आप जीत सकते हैं और सीधे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। लेकिन अब हम जानते हैं कि हमारे पास वो मौका नहीं है। हमारी तैयारी पांच दिन पहले शुरू हुई और ये हमारे दिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है कि हम क्या कर सकते हैं। हम फिर से खेलेंगे। जनवरी में जब टूर्नामेंट फिर से यहां होगा, हम अपने लिए हर चीज का इस्तेमाल करना चाहते हैं। हम यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेली जाएगी। मेजबान भारत के अलावा इसमें मलेशिया, चीन, कोरिया, थाईलैंड की भागीदारी होगी।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

