अंतरिक्ष में भारत की उड़ान, श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड के निर्माण को केंद्र ने दी मंजूरी

Sriharikotan News:

Sriharikotan News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसरो के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 3,985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरा प्रक्षेपण स्थल स्थापित करने को गुरुवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये जानकारी दी।इस परियोजना में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ‘अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यानों’ के लिए श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में प्रक्षेपण बुनियादी ढांचे की स्थापना और श्रीहरिकोटा में दूसरे प्रक्षेपण स्थल के वास्ते एक अतिरिक्त प्रक्षेपण स्थल की परिकल्पना की गई है।

Read also-केरल में पुजारी के समाधि लेने से प्रशासन में मचा हडकंप, पुलिस ने शव बाहर निकाल शुरू की जांच

सरकार ने एक बयान में कहा कि इससे भविष्य के भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान अभियानों के लिए प्रक्षेपण क्षमता भी बढ़ेगी।बयान में कहा गया कि तीसरे प्रक्षेपण स्थल को चार साल की अवधि के भीतर स्थापित करने का लक्ष्य है।

Read also-सैफ अली खान पर हमले को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री- 3985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी दे दी है। जोकि देश के लिए स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत बड़ा माइलस्टोन साबित होगा। आप पहले और दूसरे को देखगें तो उनके मुकाबले अहम होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *