8th Pay Commission News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को बड़े फैसले के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का फैसला लिया।सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन का फैसला लिया गया।
Read also-सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 8वें वेतन आयोग के गठन को केंद्र से मिली मंजूरी
गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसकी अवधि 2026 में खत्म हो रही है।सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात – माननीय प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए एट्थ सेंट्रल पे कमीशन को मंजूरी दे दी है। एट्थ सेंट्रल पे कमीशन आप सब जानते हैं 1947 से अब तक सात पे कमीशन हुए हैं और प्रधानमंत्री जी ने एक रेगुलर रिदम के साथ पे कमीशन बनाने का जो संकल्प लिया है। उसके हिसाब से 2016 में लास्ट सातवां पे कमीशन स्टार्ट हुआ था, तो 2026 में इसका टर्म कंप्लीट होता है। उससे वेल बिफोर 2025 में एट्थ पे कमीशन एस्टेब्लिश करने से सफिशिएंट टाइम मिलेगा। ताकि सातवें वेतन आयोग की अवधि पूरी होने से पहले ही सिफारिशें मिल सकें।”