‘मिया खलीफा के साथ मेरी तुलना’, एक्ट्रेस ने नाराज होकर बीच में छोड़ा India’s Got latent शो

India's Got Latent Controversy,"urfi javed, uorfi javed reaction, uorfi javed india got latent, uorfi javed controversy, Samay Raina, Samay Raina show, Mia Khalifa, Samay Raina comedy,

India’s Got Latent Controversy: टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया की सुपरहिट अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने डेयरिंग फैशन सेंस, बेबाक अंदाज के लिए आए दिन चर्चाओं में बनी रहती है.अभिनेत्री एक बार फिर अपने फैशन की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में उर्फी जावेद कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में वो पहुंची थी जहां उनके साथ मिसबिहेव हुआ. पहले खबरें आ रही थी कि उर्फी जावेद बीच शो में नाराज होकर शो छोड़कर चली गई थी. अब पूरे मामले में उर्फी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उर्फी ने बताया कि समय रैना के शो में ऐसा क्या हुआ कि उन्हें शो छोड़कर वापस आना पड़ा.

Read also-श्रेयंका ICC महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नामित

उर्फी की मिया खलीफा से तुलना –इंडियाज गॉट लेटेंट में उर्फी जावेद गेस्ट बनकर गई थीं. इस कॉमेडी शो में एक कंटेस्टेंट के साथ उनकी कहासुनी हो गई जिसके बाद वो वहां से चली आईं. उनके ऊपर ऐसे कमेंट हुए कि उर्फी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. इस पूरे मामले पर उर्फी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पोस्ट करते हुए लंबा पोस्ट लिखा है.

उन्होंने ऐसे लोगों को करारा जवाब देने की कोशिश कि है जो अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और उनकी तुलना एडल्ट मूवी स्टार मिया खलीफा किया. उर्फी जावेद ने पोस्ट की शुरुआत में ही कहा कि आजकल ये बहुत कूल हो गया है कि आप व्यूज के लिए किसी को Slut Shame करें. उर्फी ने लिखा- मुझे माफ कीजिएगा लेकिन मुझे गाली देना नॉट ओके. Slut Shame इसलिए करना कि दो मिनट का फेम मिल जाए?

Read also-Crime: फरीदाबाद में गोली चलने से परिवार में मचा कोहराम, Bike पर जा रहे छात्र को लगी गोली

क्यों उखड़ीं उर्फी?- उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख शेयर करते हुए लिखा कि ‘जिस शख्स ने शो में मुझे गाली दी वो जोक नहीं कर रहा था. जब उससे पूछा कि आप फेक हैंडिकैप क्यों बने हुए हैं. इसके बाद स्टेज पर ही उस कंटेस्टेंट ने गाली दी और अगले ही पल उन्हें मिया खलीफा से कंपेयर कर दिया.’ उर्फी ने लिखा- ‘अगला कूल बनने की कोशिश कर रहा था. Slut शेम करते हुए मुझे मिया खलीफा से कंपेयर कर रहा था. सभी को लगा ये कूल है लेकिन ये कूल नहीं है. उर्फी ने साफ किया कि इस पूरे वाक्ये में समय रैना की कोई गलती नहीं थी. वह एक अच्छा दोस्त है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *