भारत का दुनिया में डंका,पीएम मोदी को पापुआ ओर फिजी का मिला सर्वोच्च सम्मान

PM Modi News,भारत का दुनिया में डंका,पीएम मोदी को पापुआ ओर फिजी का........

 PM Modi News: (आकाश शर्मा)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 समिट के बाद पापुआ न्यू गिनी ओर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं । पीएम मोदी फिलहाल पापुआ देश में हैं। पीएम मोदी को दो राष्ट्र के सर्वोच्च सम्माम प्राप्त हुए हैं । पहले फिजी देश का सर्वोच्च सम्मान ‘ कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी , फिर उसके बाद पापुआ’ न्यू गिनी के ग्रेंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु ‘ से पीएम मोदी को सम्मान से नवाजा गया।

पीएम मोदी को फिजी के राष्ट्रपति विलियम काटोनिवरे ने अपने देश ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से पापुआ में नरेंद्र मोदी को सम्मान से नवाजा। इसके बाद पीएम मोदी को पापुआ के गवर्नर जनरल बॉब दादा ने अपने राष्ट्र के पापुआ न्यू गिनी के’ ग्रेंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु’ से नवाज । सम्मान प्राप्त करने को बाद के पीएम मोदी ने दोनो राष्ट्र की सरकार का धन्यवाद दिया ओर कहां कि ये सम्मान मेरा नही हैं, 140 करोड़ जनता का सम्मान हैं।

Read also –सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, सैनिकों के शवों पर लड़े गए थे 2019 के चुनाव, जानिए पूरा बयान

पीएम मोदी को किन किन देशो का मिल चुका सर्वोच्च सम्मान
मोदी जब से भारत के पीएम मोदी बने हैं तब से उन्हे कई राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान प्राप्त कर चुके हैं अब पापुआ ओर फिजी के सर्वोच्च सम्मान इसमें जुड़ गए हैं। इससे पहले साउदी अरब, अफगानिस्तान, फिलीस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव, भूटान जैसे देशो से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

 PM Modi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *