IndiaVsEngland: गिल ने रन आउट होकर विकेट गंवाया, भारत के तीन विकेट पर 85 रन

IndiaVsEngland

IndiaVsEngland:  भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में रन आउट होकर अपना विकेट गंवा दिया, जिससे भारत ने बारिश से प्रभावित पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां चाय तक तीन विकेट पर 85 रन बनाए। बारिश के कारण लंच और चाय के बीच केवल छह ओवर का खेल हो सका, जिसमें भारत ने गिल का विकेट गंवाकर 13 रन बनाए। चाय के समय साई सुदर्शन 28 रन बनाकर खेल रहे, जबकि करुण नायर ने अभी खाता नहीं खोला है। IndiaVsEngland

लंच से पहले अचानक आई बारिश के कारण दूसरे सत्र का खेल स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू हुआ। क्रीज पर नजर जमाने के बाद गिल (21) ने गस एटकिंसन की गेंद पर गैर जरूरी रन लेने की कोशिश की और इस तेज गेंदबाज के सटीक निशाने का शिकार बनकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देकर बाद फिर बारिश होने लगी और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा, जिसके कुछ देर बाद चाय का ब्रेक लिया गया। IndiaVsEngland

Read Also: Sports Discussion: कुलदीप को लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में खेलना चाहिए था – सौरव गांगुली

गिल मौजूदा श्रृंखला में अब तक 743 रन बना चुके हैं और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़कर एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। गावस्कर ने 1978-79 की टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। भारत ने घास की मौजूदगी वाली पिच पर सुबह के सत्र में अपने सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और लोकेश राहुल के विकेट गंवाए, लेकिन लंच तक दो विकेट पर 72 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया। श्रृंखला की अब तक की सबसे ज्यादा घास की मौजूदगी वाली पिच पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। IndiaVsEngland

गेंद उम्मीद के मुताबिक सीम तो कर रही थी, लेकिन बहुत ज्यादा स्विंग नहीं कर रही थी। श्रृंखला का अपना पहला मैच खेल रहे गस एटकिंसन ने अपने दूसरे ओवर में जायसवाल (02) को आउट किया। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि अंदर आती गेंद स्टंप्स पर लगती। IndiaVsEngland

Read Also: Film Body Elections: श्वेता मेनन और देवन फिल्म संस्था AMMA के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे

दूसरे तेज गेंदबाजों जोश टंग और जेमी ओवरटन को नियंत्रण बनाए रखने में दिक्कत हुई। टंग ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए जिसमें स्टंप के दोनों ओर दो वाइड के जरिए 10 रन शामिल थे। खेल के पहले घंटे में भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन हो गया। अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल (14 रन) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश में वे विकेटों पर खेल गए। IndiaVsEngland

सुदर्शन ने टंग और वोक्स की गेंदों पर चौके जड़े जबकि मौजूदा श्रृंखला के सबसे सफल बल्लेबाज गिल ने ओवरटन की गेंद को कवर के ऊपर से चार रन के लिए भेजा और फिर पुल करके दोनों ओर बाउंड्री लगाई। भारत ने अपनी एकादश में चार बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, शारदुल ठाकुर और चोटिल ऋषभ पंत की जगह फिट हो चुके आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर और ध्रुव जुरेल को शामिल किया। इंग्लैंड ने भी चार बदलाव किए हैं। टीम ने बुधवार को ही इसकी घोषणा कर दी थी, क्योंकि चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। IndiaVsEngland

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *