Indira Gandhi: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के दूसरे नेता मंगलवार को संविधान सदन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए।
Read Also: कानपुर के राम मंदिर में तोड़फोड़, पुजारी पर कथित तौर पर मूर्तियां तोड़ने का आरोप
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। 19 नवंबर, 1917 को जन्मी इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या होने तक प्रधानमंत्री रहीं। वो भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की इकलौती संतान थीं।
Read Also: दिल्ली में लागू हुआ प्रदूषण का ‘ग्रैप-4’, BJP नेताओं ने किया ‘AAP’ के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शक्ति स्थल पर जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। अपनी दादी के जन्मदिन पर राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा कि दादी प्रेम और साहस की मिसाल थीं। उन्हीं ने मुझे बताया कि साहस और देशहित में काम करना असली शक्ति है। हमेशा मुझे राह दिखाने वाली उनकी यादें मेरी शक्ति हैं।