नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की इंदौर-दुबई फ्लाइट करीब 17 महीने के लम्बे अंतराल के बाद बुधवार को बहाल हो गई।
मध्यप्रदेश की इस इकलौती इंटरनैशनल फ्लाइट का परिचालन कोविड-19 के प्रकोप के कारण मार्च 2020 में रोक दिया गया था, जिसे महामारी की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद दोबारा शुरू किया गया है।
इंदौर-दुबई फ्लाइट की बहाली को लेकर देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनैशनल एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से हिस्सा लिया और इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंदौर-दुबई फ्लाइट 17 महीने बाद बहाल की जा रही है। मुझे याद है कि मेरे नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के महज पांच दिन बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझसे पहली मांग यही की थी कि इस इंटरनैशनल फ्लाइट को दोबारा शुरू किया जाए।
Also Read आज से खुले 9वीं से 12वीं क्लास के लिए स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
सिंधिया ने बताया कि उनके नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद पिछले 53 दिनों के भीतर उनके गृह राज्य मध्यप्रदेश में 58 नई यात्री फ्लाइटें शुरू हुई हैं और राज्य में हवाई जहाज 314 अतिरिक्त फेरे लगाने लगे हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कार्यक्रम में इंडिगो एयरलाइंस की ग्वालियर-इंदौर और ग्वालियर-दिल्ली के मार्गों पर चलने वाली दैनिक फ्लाइटों को भी हरी झंडी दिखाई।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह और इंडिगो एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शामिल हुए।
अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया का विमान हर बुधवार को भारतीय समय के मुताबिक, इंदौर से दोपहर 12:35 बजे उड़ान भरकर दोपहर 03:05 बजे दुबई पहुंचेगा।
वापसी में यह विमान दुबई से हर बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात के मानक समय के मुताबिक शाम 04:05 बजे रवाना होकर रात 08:55 बजे इंदौर आएगा।
जानकारों का कहना है कि इस फ्लाइट के बहाल होने से मध्य भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पर्यटन तथा कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों की बरसों पुरानी मांग के आधार पर इंदौर-दुबई फ्लाइट 15 जुलाई 2019 को शुरू हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
