इंदौर के शेल्टर होम में तीन दिनों में पांच बच्चों की मौत, 31 अस्पताल में भर्ती

Madhya Pradesh: Five children died in Indore's shelter home in three days, 31 admitted to hospital. Indore News, mp news, Indore children died in Panchkuia, Indore latest News, Panchkuia ashram news, Indore ashram death case, mp news, Indore child death News, child death News, #indore, #indorenews, #panchkula, #panchkulanews, #indoreashram, #MadhyaPradesh-youtube-facebook-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में पिछले तीन दिनों में शेल्टर होम में पांच बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 31 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Read Also: Hathras Satsang Stampede: सीएम योगी ने हाथरस हादसा पर मुआवजे का किया ऐलान,घटनास्थल का करेंगे दौरा

Madhya Pradesh: हालांकि मौत की वजह के सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं। एक डॉक्टर ने बताया कि फूड पॉइजनिंग भी इसके कारणों में से एक हो सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि अनाथ और मानसिक बीमारियों से पीड़ित बच्चों सहित 204 से ज्यादा बच्चों को मल्हारगंज पुलिस थाने की सीमा में श्री युगपुरुष धाम, एनजीओ के ‘बाल आश्रम’ शेल्टर होम में रखा गया था। मामले की जांच के दौरान हंसते एसडीएम का हंसते हुए वीडियो सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया गया था।

Read Also: देशभर में मानसून की दस्तक ! बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि शुभ (आठ) की दौरे से पीड़ित होने के बाद रविवार को मौत हो गई, जबकि करण (12), आकाश (सात), छोटा गोविंद (पांच) और रानी (11) की पिछले दो दिनों में मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा। चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में इस समय कुल 31 बच्चे भर्ती हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रीति मालपानी ने कहा कि सोमवार रात खाने के बाद बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगे। इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने अस्पताल का दौरा किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *