केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा देखिए एक बात तो मैं जरूर कहूंगा अपने ठीक कहा कैबिनेट में उसका विषय भी आया, प्रधान मंत्री जी बहुत भावुक भी थे और एक पूरा देश एक तरह से आप सब की दुआएं भी साथ में थीं और हर तरह के प्रयास एक-एक जान बचाने के लिए किया गया। प्रधानमंत्री जी चुनाव प्रचार के दौरान भी, दिन में कम से कम दो बार स्थिति की वहां के मुख्यमंत्री से जानकारी तो लेते ही थे अपने पीएमओ के अधिकारी भी वहां पर थे, केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट के अधिकारी थे। दुनिया भर से जो भी सहायता ली जा सकती थी वो भी ली। आपको जानकारी देने के लिए दो बार प्रेस ब्रीफिंग एक बार यहां से एक बार उत्तराखंड से भी की जाती थी।
Read also-टनल रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता एक भावुक पल- पीएम मोदी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि मंगलवार रात केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान उत्तराखंड सुरंग बचाव मिशन पर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “बहुत भावुक” थे।केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से लिए गए निर्णयों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा कि ” एक-एक जान को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया था।उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के बीच, प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अलग-अलग स्रोतों से दिन में कम से कम दो बार अपडेट मिलता था।उत्तराखंड में एक अंडर कंस्ट्रक्शन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने का सफल अभियान मंगलवार रात को पूरा हो गया।उत्तराखंड के चार धाम उत्तराखंड के रास्ते पर कंस्ट्रक्शन सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
