सर्दियों में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार 10 सूत्री विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रही है। जिसके तहत गुरुवार से दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया गया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय खुद एंटी डस्ट कैंपेन का हिस्सा बने। और प्रगति मैदान पर पीडब्ल्यूडी के एक साइड का मुआयना करने पहुंचे।
एक तरफ खुले में मिट्टी रखी थी तो दूसरी ओर एंटी स्मॉग गन भी लगा था पर स्मॉग गन ना तो बिजली का कनेक्शन था और ना ही पानी के लिए भी कोई व्यवस्था थी। हालात देखकर पर्यावरण मंत्री नाराजगी जताई और मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाई। पर्यावरण मंत्री की मौजूदगी में ही एंटी स्मॉग गन में बिजली कनेक्शन जोड़ा गया और टैंकर मंगवा कर पानी की व्यवस्था भी की गई।
Read Also नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘अद्भुत’ का टीजर रिलीज
यह हाल तब है जब प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। पर्यावरण मंत्री ने एजेंसी के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। दूसरी ओर कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन मटेरियल की निगरानी के लिए पर्यावरण मंत्री ने एक वेब पोर्टल लांच किया। दिल्ली में निर्माण के सभी साइट को पोर्टल पर अपनी डिटेल साझा करनी होगी।
कुल मिलाकर धूल से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली में 7 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सघन अभियान चलेगा। ताकि इस दौरान न सिर्फ आम लोग और एजेंसियां इसके प्रति जागरूक हों बल्कि धूल से होने वाले प्रदूषण को एक एक हद तक नियंत्रित किया जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

