ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, आयरलैंड के राष्ट्रपति हिगिंस से की मुलाकात

International News: Foreign Minister S. Jaishankar on a visit to Britain and Ireland, met Irish President Higgins, S Jaishankar, UK visit, Ireland visit, David Lammy, bilateral ties, Ukraine conflict, Donald Trump, Volodymyr Zelenskyy, Keir Starmer, peace deal, London talks, trade cooperation, strategic partnership, global issues, European summit

International News: विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस सप्ताह ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं। जयशंकर ने गुरुवार 6 मार्च की शाम को आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से दी गई हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। International News

Read Also: CM रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान,दिल्ली में अब ज्यादा से ज्यादा खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र

जयशंकर ने कहा कि समकालीन दुनिया और इसके विकास संबंधी चर्चाओं पर उनकी अंतर्दृष्टि का सम्मान है। राष्ट्रवाद को मजबूत करने में संस्कृति की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम दो देश भारत और आयरलैंड अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान में एक विश्व व्यवस्था की जरूरत में विश्वास करते हैं और हम अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाओं और सहयोग को महत्व देते हैं। ये जरूरी है कि ऐसी व्यवस्थाएं निष्पक्ष हों, किसी तरह का भेदभाव न हों। आज मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की प्रकृति ही भारत और आयरलैंड जैसे देशों के बीच बातचीत का एक अहम विषय है।

Read Also: क्या हैं बालों को धोने के नियम, जानें शैम्पू और ऑयल लगाने का सहीं तरीका….

बता दें, ये जयशंकर की यात्रा का दूसरा चरण है। डबलिन में उनका विदेश मंत्री साइमन हैरिस के साथ द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है। आयरलैंड से जयशंकर ब्रिटेन लौटेंगे जहां वे शुक्रवार और शनिवार को बेलफास्ट और मैनचेस्टर में नए वाणिज्य दूतावास के उद्धाटन में शामिल होंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *