Noida Schools Bomb Threat : नोएडा में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.आज यानी 5 फरवरी की सुबह नोएडा के इन स्कूलों को एक धमकी भरा ई-मेल आया. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. धमकी का सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और तुरंत जांच शुरू कर दी. आपको बता दें कि हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल को धमकी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं.
Read also- PM Modi in Mahakumbh: संगम नगरी पहुंचे PM मोदी…कुछ ही देर में लगाएंगे डुबकी साथ ही साधु संतों से करेंगे मुलाकात
बम स्कवॉड ने शुरू की जांच – बम की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड और बम स्कवॉड ने मौके पर पहुंची और फिर बारीकी से जांच शुरू की. छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया. अब तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. बम स्कवॉड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों में जांच कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2024 को भी नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में भी एक धमकी भरा ई-मेल आया था। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।