(अजय पाल): हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण इंटरनेट सेवाएं फिलहाल 2 दिन के लिए और बंद रहेंगी. अब हरियाणा में 15 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. हरियाणा सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. आपको बता दे कि जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा ,अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल,और डबवाली में इंटरनेट बंद रहेगा.
Read also-मोदी सरकार ने प्रदर्शनकारियों से हर स्तर पर की चर्चा, बातचीत के दरवाज़े सदा खुले: अनुराग ठाकुर
किसानों के दिल्ली कूच का असर अब धीरे धीरे जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है।सरकार ने बीते शनिवार की शाम को अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 फरवरी से 13 फरवरी तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था. हरियाणा के इन सात जिलों में 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से ही इंटरनेट सेवा बंद है.अब 15 फरवरी तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
पुलिस व किसानों में झडप – पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों व पुलिस के बीच मंगलवार को हरियाणा के जींद के निकट झडप देखने को मिली।जिसके कारण कई पुलिसकर्मी घायल हो गए । वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया।जिसके कारण कई किसानों को चोटें भी आई हैं.किसानों से टकराव में हरियाणा पुलिस के एक निरीक्षक समेत एक दर्जन जवान घायल हो गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

