लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व CM Shivraj Singh Chouhan ने किया ट्रेन में सफर किया ? कही दिल छूने वाली बात …

MP NEWS

MP NEWS: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए भोपाल से विदिशा के लिए ट्रेन में सफर किया(Traveled by train from Bhopal to Vidisha) वे विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं।भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर शिवराज सिंह चौहान का उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया(Welcomed with drums) शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा तक अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।पूरे प्रदेश में ‘मामा’ के नाम से मशहूर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों के साथ भी कुछ वक्त बिताया। आपको बता दें कि विदिशा लोकसभा सीट पर सात मई 2024 को वोटिंग होगी।

Read also-बंगाल के राज्यपाल CV Ananda Bose ने किया दिनहाटा का दौरा, कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मैं TRAIN से पहले भी जाता रहा हूं…. SHIVRAJ SINGH CHAUHAN

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा कि ट्रेन से पहले भी जाता रहा हूं जब सांसद था। मन आनंद से भरा हुआ है आज गंजबासौदा जा रहा हूं। मेरी कर्मभूमि है और जनता से मेरा परिवार का रिश्ता है, आज एक बार फिर मिलूंगा सबसे। लेकिन मेरा जो प्रदेश की जनता का दिलों का रिश्ता है(But I have a relationship with the hearts of the people of the state) इसलिए क्षेत्र कोई भी हो नए क्षेत्र भी जुड़े हैं तो कोई अंतर नहीं पड़ता। जनता का स्नेह प्रेम और विश्वास मिलता हैं क्योंकि जिंदगी जनता के सेवा के लिए है तो कोई कठिनाई नहीं होती।

पूर्व सीएम ने BJP के लिए कही ये बात

शिवराज सिंह चौहान आगे बोलते है हम लोग मिशनरी कार्यकर्ता है, मिशनरी मतलब, भारतीय जनता पार्टी एक मिशन है राष्ट्रीय पुन:निर्माण का और हम लोगों ने तय किया है कि अपने देश के लिए काम करेंगे जनता की सेवा के लिए काम करेंगे।लेकिन जब आप किसी मिशन में काम करते हैं ।बड़े उद्देश्य के लिए काम करते हैं तो आप खुद तय नहीं करते की आप कहां काम करेंगे मिशन को जो सहीं लगता है वो काम आपको सौंप जाता है।

( Source PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *