Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है- जानें बसंत पंचमी का महत्व

(अजय पाल)Saraswati Pooja: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का  पर्व  मनाया जाता है।इस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. इस दिन को माघ पंचमी भी कहा जाता है. पूरे भारत में बसंत पंचमी का पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है ।बसंत पंचमी के दिन मां ,सरस्वती को पीले रंग का फूल चढ़ाया जाता है । बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-आराधना करते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर बसंत पंचमी का पर्व क्यों मनाया जाता है ।

Read also-किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के इन जिलों में ठप रहेगी इंटरनेट सेवा

जानें क्यों मनाई जाती बसंत पंचमी?  धार्मिक मान्यता के  अनुसार इस दिन मां सरस्वती प्रकट हुआ थी।इसलिए बसंच पंचमी के दिन मां सरस्वती  की पूजा उपासना की जाती है।मां सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना गया है। बसंत पंचमी के दिन अधिकतर लोग  पीले रंग के कपड़े पहनते है और पतंग उड़ाते हैं और पीले पकवान बनाते हैं. हिंदू धर्म में पीले रंग को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

बसंत पंचमी के अवसर पर खेतों में फूल खिलने लगते हैं, फसलें लहलहा उठी हैं और हर जगह हरियाली के रूप में खुशहाली नजर आती है. इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 बुधवार के दिन मनाई जाएगी.बसंत पंचमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जिसे श्री पंचमी, ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है.

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *