खत्म हुआ इंतजार,मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर

(अजय पाल)– आईफोन लवर्स के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी ने भारत में पहला स्टोर खोल लिया है। आपको बता दे कि मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में देश के पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग खुद कंपनी के सीईओ टीम कुक ने की है। यह एप्पल स्टोर 20.000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। साथ ही एप्पल स्टोर का डिजाईन रिन्यूबल एनर्जी के हिसाब से किया गया है।

भारत स्मार्टफोन को खरीदने व बेचने के मामले में दुनिया की सबसे बडी मार्केट में से एक है। देश में एप्पल स्टोर के ओपन होने से यूजर्स एप्पल कंपनी की सर्विस का बेहतर लाभ उठा सकेंगे । इसी के साथ एप्पल कंपनी को सीधा भारतीय यूजर्श से जुडने के मौका मिलेगा।

एप्पल सीईओ ने ग्राहकों का किया वेलकम

टीम कुक ने स्टोर का दरवाजा खोलकर गाह्रको का  स्वागत किया । एप्पल के सीईओ टिम कुक ने यह बताया कि ,”यह एक लंबी यात्रा रही है, मुझे खुशी है कि एप्पल ने भारत में अपना स्टोर खोल लिया है।

Read also –शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, 15 दिनों में दिल्ली और महाराष्ट्र में होंगे दो राजनीतिक विस्फोट

जानिए एप्पल स्टोर के बारे में

भारत में खोले गए एप्पल के पहले स्टोर को लगभग 20,000 स्क्वायर फीट में बनाया गया है। वहीं स्टोर की डिजाइन की बात करे। तब इसे बिल्कुल यूनिक तरीके से बनाया गया है। एप्पल स्टोर में ग्राहकों को Apple प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो देखने को मिलेगा। स्टोर को एनर्जी-एफिशिएंट बनाया गया है। जिसमें लाइट न के बराबर यूज की गयी है।

आपको बता दे कि 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एक और एप्पल स्टोर की शुरुआत होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *