दुबई- आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। यूएई में पंजाब की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी। टीम ने यहां 2014 में सभी 5 मैच में जीत दर्ज की थी। साथ ही पंजाब ने पिछले तीन सीजन में अपना पहला मैच जीता है। ऐसे में टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
PREVIEW – Match 2 – @DelhiCapitals & @lionsdenkxip will kick-start their #Dream11IPL campaigns in Dubai.@ameyatilak writes – https://t.co/ofrSRiSvDT #DCvKXIP pic.twitter.com/bXzYbGw6Ix
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020
वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो शानदारी खिलाड़ियों की इस टीम में भरमार है। दिल्ली को कम नहीं आंका जा सकता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पंजाब का पलड़ा दिल्ली पर भारी है। 24 मुकाबलों में अब तक जहां 14 बार पंजाब को जीत मिली है वहीं 10 बार दिल्ली ने जीत हासिल की है। खास बात होगी इस मुकाबले की दोनों भारतीय स्टार यानी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच की प्रतिस्पर्धा।
Also Read- IPL 2020: चेन्नई ने लिया मुंबई से 2019 का बदला, 5 विकेट से जीता पहला मुकाबला
अगर पिच की बात करें तो दुबई की पिच बल्लेबाजों की मददगार तो रहेगी वहीं थोड़ी स्लो भी हो सकती है। जिसके चलते स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद लगाई जा सकती है। वहीं दिल्ली के पास स्पिन के कई दिग्गज मौजूद हैं। सबसे बड़ा नाम है रविचंद्रन अश्विन का जो पिछले साल पंजाब के कप्तान थे और इस बार वे उसी टीम के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे।
क्या कहते हैं दुबई के रिकॉर्ड ?
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब– केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल/निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉट्रेल ।
दिल्ली– शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर/जेसन रॉय, मार्कस स्टॉयनिस/कीमो पॉल/क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
