नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है। देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी दर्शक ही मैच देखने के लिए स्टेडियम में जा पाएंगे। दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा।
क्रिकेट के महाकुंभ के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स नए नेतृत्व के साथ मैदान पर उतरेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा संभालेंगे। पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था जिसे चेन्नई ने अपने नाम कर अपना चौथा खिताब जीता था। आईपीएल के 15वें सीजन में इस बार 2 नई टीमें शामिल हुई है। इस बार आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नयी टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
