IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वे जब मैदान पर उतरेंगे, तो उनके पास आईपीएल में 1000 बाउंड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। IPL 2025:
Read Also: नेवेली एनएलसी खदान में महिला का शव बरामद, पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार
अब तक कोहली ने आईपीएल करियर में कुल 998 बाउंड्री (720 चौके और 278 छक्के) लगाए हैं। सिर्फ दो और बाउंड्री लगाते ही वे इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल कर लेंगे। इस लिस्ट में उनके बाद शिखर धवन (920) और डेविड वॉर्नर (899) का नंबर है, लेकिन दोनों खिलाड़ियों का आगे खेलना संदिग्ध है। रोहित शर्मा 885 बाउंड्री के साथ चौथे नंबर पर हैं।
Read Also: धूप से काली पड़ गई है त्वचा? लगाएं ये होममेड पैक और पाएं चमकती और बेदाक त्वचा…
इतना ही नहीं, विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में अब तक 99 अर्धशतक जड़े हैं और नौ शतक लगा चुके हैं। अगर अगली पारी में वे 50 रन बनाकर आउट हो जाते हैं, तो टी20 क्रिकेट में उनके 100 फिफ्टी पूरे हो जाएंगे। छक्कों की बात करें तो विराट कोहली आईपीएल में 278 छक्के लगा चुके हैं और वे रोहित शर्मा (282) से सिर्फ पांच छक्के पीछे हैं।इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 357 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं। विराट के फॉर्म को देखते हुए ये सारे रिकॉर्ड किसी भी मैच में टूट सकते हैं। फैन्स को भी इस ऐतिहासिक लम्हे का बेसब्री से इंतजार है।
