Israeli Embassy Blast: इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इजराइल ने शक जताया है कि मंगलवार को नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुआ विस्फोट “आतंकवादी हमला हो सकता है।”दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में मंगलवार शाम इजराइल के दूतावास के पास विस्फोट हुआ था। हालांकि इसमें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा कि मंगलवार शाम पांच बजकर 48 मिनट के आसपास दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ था। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी हालात की जांच कर रही है।
Read also–उत्तर प्रदेश: कोहरे की सफेद चादर से ढका वाराणसी, ट्रैफिक पर असर
ट्रैवल एडवायजरी में इजरायली नागरिकों से भीड़-भाड़ वाली जगहों (मॉल या बाजार) पर जाने से बचने और ऐसी जगहों पर न जाने की सलाह दी गई है जो यहूदियों या इजराइलियों से किसी तरह से जुड़े हों।एडवायजरी में इजरायली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से बचने, बड़े स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने से बचने साथ ही सोशल मीडिया पर किसी यात्रा के बारे में जानकारी देने या किसी यात्रा से जुड़ी ऐसी तस्वीर या यात्रा के डिटेल को शेयर करने से बचने के लिए कहा गया है जिससे ये पता चलता हो कि वे वर्तमान में कहां हैं।
दूतावास के पास केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर ग्रीन बेल्ट में हुए विस्फोट के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। इलाके में करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।इजराइली दूतावास के करीब केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर ग्रीन बेल्ट में हुए विस्फोट के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम, बम निरोधक दस्ता और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।बाद में एनआईए की एक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

