इसरो निदेशक नीलेश देसाई: 23 अगस्त को सफलता नहीं मिली तो 27 अगस्त को लैंडिंग की अगली तारीख तय

Chandrayaan-3 Soft Landing:भारत का मून मिशन चंद्रयान थ्री 23 अगस्त को चंद्रमा के  दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है इससे पहले अहमदाबाद में इसरो के निदेशक नीलेश देसाई ने कहा कि मिशन योजना के अनुसार ही आगे बढ़ रहा है 23 अगस्त को अभी तक जो मिशन का कार्यक्रम रहा है उसके मुताबिक तो हम 23 अगस्त को लैंडिंग करने का प्रयास करेंगे लैंडिंग समय जैसे 5:47 से शुरू होगा और लगभग 17 मिनट और 21 सेकेंड लगेंगे तो उस समय से दो घंटे पहले हम सभी कमांड अपलोड कर देंगे और लैंडर के सिग्नल का अधियन करके ये फैसला करेंगे और वहां की जो परिस्थिति है, उसे देखते हुए कि 23 अगस्त का जो समय निश्चित किया है नीलेश देसाई ने कहा कि अगर सिस्टम अनुमान के मुताबिक काम नहीं करता है तो 27 अगस्त को लैंडिंग का प्रयास किया जाएगा।

Read also-Onion Price Hike: प्याज की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

23 अगस्त को सब कुछ ठीक रहा तो हम उसी दिन लैंडिंग का प्रयार करेंगे 23 अगस्त को लैंडिंग नहीं हो पाई तो चिंता की कोई वजह नहीं है, 27 अगस्त की हमने पूरी प्लानिंग कर रखी है उस दिन अंतर ये रहेगा कि हम 30 किलोमीटर की जगह 18 किलोमीटर से लैंड करेंगे और उसमें जो हमने लैंडिग वाली जगह चुनी है, वो थोड़ी मुश्किल होगी पहले से इसरो ने सोमवार को चांद की सतह की नई तस्वीरें जारी की थी  ये तस्वीरें रूस के लूना-25 अंतरिक्ष यान के चांद पर दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद सामने आई लूना-25 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इसरो निदेशक ने कहा  रूस को अंतरिक्ष में एक महाशक्ति माना जाता है लेकिन उनका लूना 25 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनके पास उन्नत तकनीक है पर वो फिर भी उतरने में असफल रहे। उन्होंने दक्षिणी ध्रुव पर जाने की भी कोशिश की लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं, इसरो ने इसे बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है

इससे पहले सोमवार को चंद्रयान-थ्री के लैंडर मॉड्यूल ने चंद्रयान-टू के ऑर्बिटर के साथ दोतरफा संपर्क स्थापित किया इसरो ने सोमवार को कहा था कि सभी सिस्टम पूरी तरह से काम कर रहे हैं और किसी भी गड़बड़ी की आशंका नहीं है चंद्रयान-टू के साथ दोतरफा संपर्क स्थापित करने से वैज्ञानिकों को चंद्रयान-थ्री के साथ संपर्क में बने रहने के और विकल्प मिलेंगे इस बार हमने सारी विषम परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षण के साथ-साथ सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में भी बदलाव किए हैं जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है सभी के भाग्य, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ हम एक सफल सिफ्ट लैंडिंग करने में सक्षम होंगे चंद्रयान-थ्री की सफलता से भारत,रूस,अमेरिका और चीन के बाद चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरने वाला चौथा और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *