जे. पी नड्डा क्यों कही ये बात -बीजेपी ने देश की महिलाओं को ‘तीन तलाक’ से आजादी दिलाई ?

 BJP chief Nadda

J.P.Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा (BJP President J.P Nadda) ने सोमवार को कहा कि देश में राजनैतिक दल केवल अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के लिए ‘तीन तलाक’ के सामने झुक गए। नड्डा भिलाई लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद और लोकसभा उम्मीदवार विजय बघेल के प्रचार के लिए सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां सात मई को मतदान होगा।नड्डा ने कहा कि भारत में किसी ने ‘तीन तलाक’ हटाने की हिम्मत नहीं की

Read also-Defamation Case: मानहानि केस में राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई 2 मई तक टली, अमित शाह पर की थी टिप्पणी

जे. पी. नड्डा ने कही ये बात

“तीन तलाक जो पाकिस्तान में नहीं है।(Triple Talaq which does not exist in Pakistan”) तीन तलाक जो बांग्लादेश में लागू नहीं होता। तीन तलाक जो अफगानिस्तान में लागू नहीं होता। तीन तलाक जो ईरान और इराक में लागू होता। तीव तलाक जो इंडोनेशिया और सीरिया में भी लागू नहीं होता है, वो भारत में मौजूद था। तुष्टीकरण की राजनीति में लोग तीन तलाक के आगे घुटने टेक हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि तीन तलाक समाप्त होना चाहिए।(The Supreme Court had said that triple talaq should be abolished.) लेकिन किसी में भी हिम्मत नहीं थी। आपने मोदी जी के नेतृत्व में स्थित सरकार दी और आपने बटन दबाया कमल का और विजय बघेल ने तीन तलाक के खिलाफ बटन दबाकर मुस्लिम महिलाओं को आजाद कर दिया।(Vijay Baghel liberated Muslim women by pressing the button against triple talaq.)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *