Jagannath Puri: हथौड़े और छेनी के लयबद्ध और सटीक प्रहार की गूंज सुनाई दे रही है.. कुशल कारीगरों के हाथ लकड़ी पर आकृतियां बारीकी से उकेर रहे हैं। कारीगरों की ये कोशिश उस खास रथ को आकार देने की है जिस पर ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और देवी सुभद्रा सवार होकर निकलेंगे। रथ बनाने के लिए तेज आरी से मोटे लकड़ी के लट्ठों को आसानी से काटा जाता है और फिर उसे उस ढांचे का आकार दिया जाता है जो पवित्र संरचना को सहारा देगा।
Read Also: आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की भारत की कोशिशें तेज, अगले हफ्ते से कई देशों में भेजे जाएंगे प्रतिनिधिमंडल
तटीय शहर पुरी में, जगन्नाथ मंदिर के पास ‘रथ खला’ नाम की जगह पर हर साल गर्मियों में रथ बनाने का काम शुरू होता है। रथ निर्माण की शुरूआत अक्षय तृतीया के दिन होती है। इलाके में काफी चहल-पहल दिखने लगती है। जगन्नाथ मंदिर के सेवकों के साथ-साथ 75 से ज्यादा कुशल कारीगरों को भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के लिए एक-एक रथ तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीन भव्य रथों को महज 58 दिनों में तैयार किया जाता है। इन्हें बनाने में सख्त धार्मिक दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है और लोहे की कीलों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ये ऐसी पवित्र परंपरा है जो पीढ़ियों से चली आ रही है। भगवान के लिए बनाए जाने वाले रथों में किसी भी सामग्री का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हर साल रथों को बनाने में इस्तेमाल होने वाली हर चीज ताज़ा स्रोत से ली जाती है।
Read Also: धार्मिक स्थलों पर लगे QR कोड के जरिए हो रहा बड़ा खेला, मामले की जांच में जुटी ATS
जैसे-जैसे रथ आकार लेने लगते हैं, कारीगर उसके हर भाग को पूरी सावधानी के साथ जोड़ते हैं ताकि उसकी पोजीशन सही रहे और यात्रा के दौरान वो सही तरीके से चल सकें। पुरी में इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून को शुरू होने वाली है।रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को होता है। इस दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के साथ रथ पर विराजते हैं और अपनी मौसी के घर जाते हैं और वहां सात दिन विश्राम करते हैं। ये रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा माता मंदिर तक हर साल निकाली जाती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
