उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला 2024 जयपुर में अपना उद्घाटन भाषण दिया

Jagdeep Dhankhar : Vice President Jagdeep Dhankhar today delivered his inaugural address at the Hindu Spiritual and Seva Mela 2024, Jaipur.
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज जयपुर, राजस्थान में आयोजित ‘हिंदू आध्यात्मिक और सेवा मेले’ के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। यहां उपराष्ट्रपति में संस्कृत के श्लोक को पढ़ते हुए कहा कि-
न त्वहं कामये राज्यं
न स्वर्गं नापुनर्भवम् ।
कामये दुःखतप्तानां
प्राणिनाम् आर्तनाशनम् ।
उपराष्ट्रपति ने इसका अर्थ समझाते हुए कहा कि न तो मुझे राज्य की इच्छा है। कितना सुंदर भाव है जो हमारी संस्कृति को दर्शाता है, न स्वर्ग की और न मोक्ष की कामना है। मैं तो यही चाहता हूँ कि दुखों से पीड़ित लोगों की पीड़ा को मिटाने में मेरा जीवन काम आये। मेरा जीवन दूसरों की सेवा में खनप जाए, यह हमारी भारतीय संस्कृति का निचोड़ है, मूलमंत्र है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आक्रमणकारी आएं, विदेशी ताकतें आईं, उनका शासन रहा फिर भी हमारे सेवा संस्कार में कोई कमी नहीं रही। हम लगातार इस पथ पर चलते रहे। आज भी हिंदू समाज में सेवा का भाव प्रबल रूप से विद्यमान है। जब देश में COVID का संकट आया, हमने देखा कि यह भाव कितना ऊपर उठकर आया।
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि इन दिनों राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों की काफी चर्चा हो रही है। काफी सारी रिपोर्ट आ रही हैं। वे अध्ययन करते हैं। ज्यादातर कोशिश करते हैं कि हम में कुछ कमी निकाल लें, कि भारत वह देश है जहां दस में से चार लोग लोक-अर्पित कार्यों में व्यस्त रहते हैं, दूसरों की सेवा करते हैं। चालीस प्रतिशत से ज्यादा मैं सहमत नहीं हूँ, यह आँकलन 40% तक नहीं हैं, यह आंकड़ा कहीं ऊंचा है। हम एक ऐसा समाज हैं जो संकट में दूसरों का सहारा बनता है, अपने तनाव की परवाह किए बिना। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह आर्यावर्त की वैदिक संस्कृति है जो देश-काल-समाज एवं वर्गविशेष की सीमा से मुक्त रही है। यह किसी जंजीर में नहीं बंधी है। हिंदू धर्म सच्चे अर्थ में समावेशी है। इसमें केवल मनुष्य मात्र नहीं, बल्कि संपूर्ण जगत में विद्यमान जीव-जंतु और प्रकृति के संरक्षण की बात कही गई है। हमारी सभ्यता का विस्तार केवल मानव कल्याण तक नहीं है। यह पृथ्वी पर सभी जीवों के कल्याण तक फैली हुई है। हमारी सभ्यता के विभिन्न पहलुओं पर नजर डालें। हमें यह दर्शन भरपूर मात्रा में मिलेगा।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे संविधान के मूल्य बखूबी सनातन धर्म को परिभाषित करते हैं। प्रस्तावना में सनातन धर्म निहित है। हमारे संविधान के मूल्य सनातन धर्म से उत्पन्न होते हैं। हमारे संविधान की प्रस्तावना में सनातन धर्म का सारांश है। सनातन समावेशी है, सनातन ही मानवता के आगे बढ़ने का एकमात्र मार्ग है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह कार्यक्रम वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक है। हमारे सामने कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो चुनौतीपूर्ण हैं, जिनका समाधान विश्व को भारत ही दे सकता है। उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन एक अस्तित्वगत चुनौती है। हमारे पास रहने के लिए धरती के अलावा कोई दूसरा ग्रह नहीं है। और हमारी संस्कृति में झांकिए, सनातन की फ़िलॉसफी में जाइए, गहराई से अध्ययन कीजिए। आपको पता लगेगा कि हम तो कभी भी जलवायु परिवर्तन को आने नहीं देते। यदि दुनिया हमारी बात मानती और यहां रहने वाले कुछ लोग हमारी बात मानते तो भी हम ऐसा नहीं होने देते। आज के दिन भारत एक बड़ी लीड ले रहा है। हमारे दर्शन दुनिया अपनाकर रही है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन एवं समृद्धतम भारतीय संस्कृति अपने सर्वसमावेशी स्वरूप, पुनीत परंपराओं एवं मानवर्धक मान्यताओं को आज भी अक्षुण्ण बनाए हुए है। इतनी चोटें आई हैं, लेकिन भारतीय सभ्यता का सार समावेशिता, महानता और बलिदान का दृष्टिकोण है, जो प्रतिकूल रूप से प्रभावित नहीं हुआ है। चिरपुरातन एवं नित्यनूतनता के गुणविशेष के कारण ही इसे सनातन संस्कृति के रूप में जाना जाता है। उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि सनातन कभी विष नहीं फैलाता; सनातन स्व शक्तियों का संचार करता है। एक और संकेत दिया गया है जो बहुत खतरनाक है, और यह देश की राजनीति को भी बदलने वाला है। यह नीतिगत तरीके से हो रहा है, संस्थागत तरीके से हो रहा है, सुनियोजित षड्यंत्र के तरीके से हो रहा है, और वह है धर्म परिवर्तन!
उपराष्ट्रपति ने कहा कि शुगर-कोटेड फिलॉसफी बेची जा रही है। कहां जाते हैं? वे समाज के कमजोर वर्गों को निशाना बनाते हैं। वे हमारे आदिवासी लोगों में अधिक घुसपैठ करते हैं। लालच देते हैं। We are witnessing very painfully religious conversions in a structured manner as a policy and this is antithetical to our values and constitutional premises.  आवश्यकता है और अविलंब आवश्यकता है, तीव्र गति से काम करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे sinister forces को नकारा जा सके। हमें सचेत रहना पड़ेगा, हमें तीव्र गति से काम करना पड़ेगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत को खंडित करने के लिए जो लोग आज सक्रिय हैं, उनका आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते। जब मैं सामने राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति को देखता हूं, और पड़ोसी देश में कुछ होता है, तो एक व्यक्ति जो संवैधानिक पद पर रहा है, केंद्र में मंत्री रहा है, वकालत के पेशे में वरिष्ठ अधिवक्ता है, एक नैरेटिव चलाता है, यह कहता है कि यह भारत में भी हो सकता है। क्या हमारा प्रजातंत्र कमजोर है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *