संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव के चलते आज भी बना रहा गतिरोध

(प्रदीप कुमार): संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव के चलते आज भी गतिरोध बना रहा। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्‍यसभा की बैठकें दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई। दोनों सदनों की अगली कार्यवाही अब तीन अप्रैल को होगी। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के लगातार 12 वे दिन भी आज गतिरोध बना रहा।अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग और राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने आज भी संसद में जमकर हंगामा किया।

लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। लगातार तीसरे दिन काले कपड़े पहन कर आए कांग्रेस सांसदों ने कागज फाड़ कर अध्यक्ष के आसन की तरफ फेंका और उन्हें काले कपड़े भी दिखाए। हंगामे और नारेबाजी के चलते पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

लोकसभा में पहले स्‍थगन के बाद दोपहर बारह बजे जब सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने एक बार फिर भारी हंगामा किया। इस दौरान पीठासीन सभापति रामादेवी ने सदन की कार्यवाही को हंगामे के बीच ही आगे बढ़ाया। हंगामे के दौरान ही पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने वन संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पेश किया। उन्‍होंने जैवीय विविधता संशोधन विधेयक 2022 भी पेश किया। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने प्रतिस्‍पर्धा संशोधन विधेयक 2022 पेश किया, जो सदन में बिना बहस के पारित हो गया। सदन में लगातार बने गतिरोध के बाद लोकसभा की कार्यवाही को 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

इधर, राज्‍यसभा में भी हंगामा बना रहा। दोपहर दो बजे तक के पहले स्‍थगन के बाद सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के सांसद फिर सदन के बीचों-बीच आ गए और अडानी समूह के मामले पर जेपीसी की जांच कराने को लेकर नारेबाजी करने लगे। जवाब में सत्तापक्ष ने राहुल गांधी के बयान को लेकर उनकी मांफी की मांग दोहराई। गतिरोध जारी रहने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को दिनभर तक के लिए स्‍थगित कर दिया।

इधर संसद भवन परिसर में आज टीएमसी का विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने लोकतंत्र और संविधान बचाने को लेकर संसद भवन परिसर में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने इस मामले में सत्तापक्ष से जवाब देने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।

Read also: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने चार शावकों को दिया जन्म,बढ़ा चीतों का कुनबा

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि इस देश पर शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा, राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया और जब अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया, तो उन्होंने कहा कि अदालत ही गलत है। राहुल गांधी सोचते हैं कि इस देश पर शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हकदारी की राजनीति करते हैं।

वहीं कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार को घेरते हुए कई आरोप लगाए। बहरहाल बजट सत्र के दूसरे चरण के लगातार 12 वे दिन भी संसद में गतिरोध बना रहा अब 4 दिन के अवकाश के बाद 3 अप्रैल को संसद की कार्यवाही फिर शुरू होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *