जामा मस्जिद के आसपास अब अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की तैयारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को…

Jama Masjid: 
Jama Masjid:  दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के आसपास अब अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को निर्देश दिया है कि जामा मस्जिद के पास मौजूद अवैध कब्जों का दो महीने के भीतर सर्वे किया जाए। बीते दिन तुर्कमान गेट के पास एमसीडी का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला था और अब देश की सबसे बड़ी मस्जिद के आसपास से भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो गई है। इसका मकसद लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम और अवैध पार्किंग की समस्या से राहत दिलाना है। Jama Masjid: 
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी को साफ निर्देश मिले हैं कि जामा मस्जिद इलाके में अवैध अतिक्रमण का सर्वे कर दो महीने के भीतर रिपोर्ट तैयार की जाए। इससे पहले तुर्कमान गेट के नजदीक अवैध कब्जों पर एमसीडी की बड़ी कार्रवाई हुई थी, जहां बुलडोजर चला और अभियान आज भी जारी है। इसी कार्रवाई के दौरान पथराव की घटनाएं भी सामने आई थीं, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसको लेकर मेयर राजा इकबाल ने कहा जहां-जहां से भी इंस्ट्रक्शन मिलेगी, हम वहां सर्वे कराकर पूरी कार्रवाई करेंगे। Jama Masjid: 
राजा इकबाल सिंह, मेयर, दिल्ली : अब जामा मस्जिद के आसपास अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया को लेकर प्रशासन सतर्क है। तुर्कमान गेट पर कार्रवाई के दौरान उपजे तनाव को देखते हुए एमसीडी का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ गतिविधियों से निपटा जाएगा ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
मेयर का कहना है कि हम कोई भी ऐसा काम नहीं होने देंगे जिससे धार्मिक या सामाजिक भावनाएं आहत हों। हमारा हर कदम जनहित और जनता की सेवा के लिए ही है। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद जामा मस्जिद इलाके में अवैध अतिक्रमण का सर्वे अब तय समय सीमा में होगा और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद है कि इस कदम से इलाके को अवैध कब्जों, ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। Jama Masjid: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *