प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद, अलगाववाद और जम्मू-कश्मीर में स्थिति के लिए तीन खानदानों को जिम्मेदार ठहराया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है।
Read Also: Sachin Khilari: पेरिस पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले सचिन खिलारी ने पूजा अर्चना कर लिया बप्पा का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने आतंकवाद,अलगाववाद और जम्मू-कश्मीर में हालात के लिए तीन खानदानों को जिम्मेदार ठहाराया। PM ने कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला।
अपने भाषण में PM मोदी ने कहा कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में यहां जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है, जो पत्थर पहले पुलिस और फौज के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू कश्मीर बन रहा है। भाजपा, एक ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाने जा रही है- जो terror free होगा और tourists के लिए स्वर्ग होगा।
अपने भाषण मे पीएम मोदी ने कहा कि खूबसूरत जम्मू-कश्मीर को परिवारवाद ने खोखला कर दिया है, राजनीतिक दलों को सिर्फ बच्चों की चिंता रही है। इस बार का चुनाव तीन खानदानों और जम्मू कश्मीर के नौजवानों के बीच है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आ रहा है यह हमारी सरकार के बीते 10 सालों की कोशिशों का परिणाम है।
Read Also: कांग्रेस ने किए सेबी चेयरपर्सन पर नियमों के उल्लंघन को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे
PM मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है। उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार में आने के बाद मैंने जम्मू-कश्मीर में नौजवानों के नए नेतृत्व को आगे लाने का प्रयास किया है। फिर 2018 में यहां पंचायत के चुनाव कराए गए, 2019 में बीडीसी के चुनाव हुए और 2020 में पहली बार डीडीसी के चुनाव कराए गए।ये चुनाव इसलिए कराए गए ताकि जम्मू-कश्मीर में डेमोक्रेसी ग्रासरूट तक पहुंचे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter