Jammu Election: जम्मू कश्मीर में हुआ चुनावी तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होगा मतदान

Jammu Election

Jammu Election News : केंद्रीय चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में किया चुनावी तारीखों का ऐलान किया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान (Jammu Election)होगा। मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनावों का ऐलान किया है। हरियाणा में एक फेज में चुनाव कराए जाएंगे, वहीं तकरीबन एक दशक के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद और इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं।

Read Also: मजबूत ग्लोबल ट्रेंड और IT शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हुए बंद

जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव (Jammu Election) कराए जाएंगे। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने तिथियों का ऐलान करते हुए बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्‍टूबर 2024 को वोट डाले जाएंगे।जम्‍मू-कश्‍मीर में पहले फेज के लिए 20 अगस्‍त, दूसरे के लिए 29 अगस्‍त और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, पहले चरण के लिए 27 अगस्‍त, दूसरे के लिए 5 सितंबर और तीसरे फेज के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 होगी. इसके अलावा प्रत्‍याशी 30 अगस्‍त, 9 सितंबर और 17 सितंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

Read Also: Haryana Election News: हरियाणा में बजा विधानसभा चुनाव का बिगुल, जानें पूरा शेड्यूल

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि उम्मीद और जम्हूरियत की झलक लोकसभा चुनाव में बता रही थी की बुलेट पर बैलेट की जीत हुई। जनता ने बुलेट और बॉयकॉट के बदले बैलेट को चुना है। जम्मू कश्मीर में करीब एक दशक के बाद चुनाव होंगे। साथ ही धारा 370 हटाने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव (Jammu Election)का मुकाबला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *