Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में रविवार यानी आज 14 दिसंबर को भी न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहा। श्रीनगर में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसने डल झील और आसपास के इलाकों में विजिबिलटी पर असर पड़ा और लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त रही।
Read Also: प्रधानमंत्री मोदी ने की ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले की निंदा
घाटी में 21 दिसंबर से चिल्लई कलां शुरू होने वाली है। ये लगभग 40 दिनों तक रहती है और इस दौरान भीषण सर्दी पड़ती है। इसके मद्देनजर यहां रहने वालों को आने वाले समय में और भी अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने 17 दिसंबर तक उत्तरी और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का अंदेशा जताया है। Jammu Kashmir
