Crime News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पूर्व बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर गुरुवार 27 मार्च को कुछ बदमाशों ने हमला किया। जब हमला हुआ, तब सिंह घर पर थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने तेज आवाजें सुनीं और अपने आवास के पास 50-60 लोगों के एक समूह को भागते हुए देखा। Crime News
Read Also: जम्मू कश्मीर के बनिहाल में नवयुग सुरंग के अंदर पलटी बस, 12 लोग घायल
अर्जुन सिंह ने दावा किया कि उन्होंने गोलियों की आवाजें भी सुनीं। माना जा रहा है कि हमलावरों में से एक, जिसकी पहचान नमित सिंह के रूप में हुई है, उसने फायरिंग की। सिंह ने कहा कि हमने रात करीब 10:20 बजे कुछ शोर सुना और फिर हमने देखा कि आसपास बहुत सारे लोग थे… 50-60 लोग… वो भाग रहे थे और अफरा-तफरी में हमने फायरिंग की आवाज सुनी…एक की पहचान हो गई, वो नमित सिंह था। मेरा मानना है कि उसने ही फायरिंग की होगी। हालांकि, हमने घटना की सूचना दी और घर आ गए। 10:50 बजे घर लौटने पर, मेरे घर पर दो बम फेंके गए, एक फट गया। पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की… फिलहाल जांच चल रही है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।