पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पूर्व बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर हमला

Crime News: Former BJP MP Arjun Singh's house attacked in North 24 Parganas, West Bengal, attack on bjp leader house, west bengal news, west bengal news in hindi, west bengal police, west bengal crime news, west bengal news, west bengal news, attack on bjp leader's house in west bengal, bombing at bjp leader's house, mamta banerjee

Crime News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पूर्व बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर गुरुवार 27 मार्च को कुछ बदमाशों ने हमला किया। जब हमला हुआ, तब सिंह घर पर थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने तेज आवाजें सुनीं और अपने आवास के पास 50-60 लोगों के एक समूह को भागते हुए देखा। Crime News

Read Also: जम्मू कश्मीर के बनिहाल में नवयुग सुरंग के अंदर पलटी बस, 12 लोग घायल

अर्जुन सिंह ने दावा किया कि उन्होंने गोलियों की आवाजें भी सुनीं। माना जा रहा है कि हमलावरों में से एक, जिसकी पहचान नमित सिंह के रूप में हुई है, उसने फायरिंग की। सिंह ने कहा कि हमने रात करीब 10:20 बजे कुछ शोर सुना और फिर हमने देखा कि आसपास बहुत सारे लोग थे… 50-60 लोग… वो भाग रहे थे और अफरा-तफरी में हमने फायरिंग की आवाज सुनी…एक की पहचान हो गई, वो नमित सिंह था। मेरा मानना ​​है कि उसने ही फायरिंग की होगी। हालांकि, हमने घटना की सूचना दी और घर आ गए। 10:50 बजे घर लौटने पर, मेरे घर पर दो बम फेंके गए, एक फट गया। पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की… फिलहाल जांच चल रही है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *