Jammu & Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान के बीच उमर अब्दुल्ला ने अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को लेकर नाराज़गी जाहिर की है। उमर अब्दुल्ला ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने कोई खास मेहनत नहीं की है। कांग्रेस ने जम्मू में चुनाव (Election) प्रचार को तवज्जो भी नहीं दी है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि राहुल गांधी जम्मू (Jammu) पर ध्यान देंगे क्योंकि कश्मीर में कांग्रेस ने कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर की 2-3 सीटों पर चुनाव प्रचार किया था। हमें लगा कि अब वो जम्मू पर फोकस करेंगे। कांग्रेस ने कश्मीर में जो भी किया वो जरूरी नहीं था, लेकिन जम्मू (Jammu) में उन्होंने जो किया उसका प्रभाव पड़ेगा। दुर्भाग्य की बात है कि हमें जितनी उम्मीद थी, उसकी तुलना में कांग्रेस ने जम्मू (Jammu) में कुछ भी नहीं किया।
Read Also: Selja Kumari: प्रचार करने के लिए रणभूमि में उतरेगी कुमारी शैलजा
लोकसभा चुनाव हारने के बाद उमर अब्दुल्ला दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बड़गाम सीट से चुनावी मैदान में हैं। दोनों सीटों पर उन्हें पीडीपी समेत कई उम्मीदवारों ने करारी टक्कर दी है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले चरण के मतदान अच्छे हुए। दूसरे चरण में भी हमें जीतने की उम्मीद है।
कांग्रेस के प्रचार पर नाराजगी जताने वाले उमर अब्दुल्ला के बयान के कई मायने निकाले जा रहे है। कहा जा रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस को उम्मीद थी कि कांग्रेस चुनाव प्रचार में जम्मू (Jammu) रीजन पर खास तवज्जो देगी और बीजेपी को चुनौती देगी लेकिन कांग्रेस ने कश्मीर घाटी में चुनाव (Election) प्रचार पर फोकस रखते हुए अपने वोट बैंक को बरकरार रखने पर फोकस रखा है।
Read Also: J&K Elections: दूसरे फेज की वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं महिलाएं
उमर अब्दुल्ला का यह बयान यह भी जाहिर कर रहा है कि सीट बंटवारे के फार्मूले के बाद कांग्रेस ने अपनी रणनीति के मुताबिक चुनावी कैंपेन तैयार किया है। जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में जहां उमर अब्दुल्ला की पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव (Election) लड़ रही है, तो वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
