Jammu Kashmir: पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सटे गांवों पर भारी मोर्टार से गोलीबारी की जबकि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी की चपेट में आने से एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
Read Also: पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज- कांग्रेस ने की न्यायिक जांच और बीपीएससी के ऑडिट की मांग
उन्होंने बताया कि भारतीय हमलों के तुरंत बाद पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मण तथा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके से सीमा पार से भारी गोलीबारी की खबर मिली। उन्होंने बताया कि मनकोट से दो नागरिकों के घायल होने की खबर है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।
Read Also: खरगे का दावा- PM को पहले ही मिल गई थी पहलगाम आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट, इसके बावजूद नहीं हुई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
अधिकारियों ने बताया कि सीमा की रखवाली कर रहे भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलीबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी। Jammu Kashmir
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
