(अजय पाल): शनिवार को कश्मीर के मैदानी इलाकों और पर्वतीय राज्यों में पारा गिर गया।जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई। हाल में शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद सोनमर्ग बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है।इससे श्रीनगर-लेह के साथ-साथ ये जगह भी सैकड़ों सैलानियों के आकर्षण का केंद्र भी बन रही है। बता दे कि जम्मू कश्मीर में प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आ रहे है।
Read also-छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम, जम्मू-कश्मीर जवाहर सुरंग के दोनों किनारों और पीर पंजाल रेंज में भारी बर्फबारी हुई। वहीं गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -3.0 डिग्री सेल्सियस जबकि श्रीनगर का 1.8 डिग्री दर्ज किया गया। गुलमर्ग में इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा हुआ है।
बर्फबारी को देखने के लिए देश विदेश से लाखों पर्यटक सोनमर्ग घूमने आ रहे है। पर्यटकों के आने से गाइड, ढाबा मालिक, ट्रांसपोर्टर्स और होटल व्यवसायियों समेत सैकड़ों लोगों के लिए आर्थिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।सर्दियों के दौरान सोनमर्ग को सैलानियों के लिए खुला रखने और सड़कों की अच्छी हालत सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की सराहना की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

