PM मोदी ने असम को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दी सौगात

(प्रदीप कुमार )-PM मोदी ने आज असम को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है।गुवाहाटी में असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने का काम करेगी।Vande Bharat Express
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुवाहाटी में असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने का काम करेगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आज नॉर्थ-ईस्ट को अपनी पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गयी है।
इस अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज असम सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट की रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। आज नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी से जुड़े तीन काम एक साथ हो रहे हैं। पहला, आज नॉर्थ-ईस्ट को अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है। ये पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। दूसरा, असम और मेघालय के लगभग सवा चार सौ किलोमीटर ट्रैक पर बिजलीकरण का काम पूरा हो गया है। तीसरा, लामडिंग में नवनिर्मित डेमू-मेमू शेड का भी लोकार्पण हुआ है।Vande Bharat Express

Read also –दिल्ली में हैवानियत की हद पार:लड़की को चाकू से40 बार गोदा, दिल न भरा तो पत्थर से किया हमला

पीएम मोदी ने इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए असम, मेघालय सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट और पश्चिम बंगाल के साथियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा गुवाहाटी-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन असर और पश्चिम बंगाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करेगी। इससे इस पूरे क्षेत्र में आना जाना और तेज हो जाएगा। इससे इस क्षेत्र में कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले युवा साथियों को सुविधा होगी और सबसे अहम बात इससे पर्यटन और व्यापार से बनने वाले रोजगार बढ़ेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, वंदे भारत एक्सप्रेस, मां कामाख्या मंदिर, काजीरंगा, मानस राष्ट्रीय उद्यान, पोबितोरा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को कनेक्ट करेगी। इसके साथ-साथ मेघालय के शिलांग, चेरापुंजी और अरुणाचल प्रदेश के तवांग और पासीघाट तक भी पर्यटकों की सुविधा बढ़ जाएगी।
गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा-अवधि में लगभग एक घंटे की बचत करेगी। वंदे भारत 5 घंटे 30 मिनट में इस यात्रा को पूरा करेगी। जबकि वर्तमान में इन दो स्थानों को जोड़ने वाली अन्य सबसे तेज गति वाली ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है। दोनों जगहों को जोड़ने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी। नई सेवा 411 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका ठहराव कामाख्या, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार और न्यू कूचबिहार में होगा। Vande Bharat Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *