Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। इनमें दो पिस्तौल और छह हथगोले भी शामिल हैं। पुलिस, विशेष अभियान समूह और सेना ने गुरुवार 10 जुलाई को जिले के खानेतर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया था।
Read Also: गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद पटना में रेत खनन कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
टीम ने खानेतर टॉप बेल्ट की चुरुन गली से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। इसमें मैगजीन के साथ दो पिस्तौल, छह ग्रेनेड, 24 राउंड गोलियां, तीन आईईडी, एक यूबीजीएल (ग्रेनेड लॉन्चर) और एक घड़ी शामिल है।