Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार रात मदरसे में करंट लगने से एक लड़की की मौत हो गई और 11 मामूली रूप से घायल हो गए। वहां रहने वाले शख्स ने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाली लड़कियां छत से कपड़े उतारने गईं थी तभी अचानक एक दुपट्टा गिला था, तो वो हवा से लहराकर तार से टकराया। जिसे एक लड़की उठाने गई तो उसे करंट लग गया।
Read Also: Madhya Pradesh: राजगढ़ में गिरी निर्माणाधीन इमारत, मजदूर की मौत, कई घायल
इसके बाद उसे बचाने के लिए कुछ बच्चियां गईं, तो उन्हें भी करंट लगने मामूली चोटें आईं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नुसरत भट्टी ने बताया कि 12 लड़कियों को तुरंत पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बाकी पीड़ितों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।
Read Also: Jammu Kashmir: आतंकी हमलों की बढ़ती वारदातों को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट, राजौरी में निकाला डोमिनेशन लॉन्ग रूट मार्च
वहां रहने वाले निवासी का कहना है कि शाम का मौसम था और उस वक्त हवा भी तेज चल रही थी, बादल भी गरज रहे थे और बच्चियां कुछ ऊपर छत पर अपने कपड़े उठाने के लिए आई, तो उसने जब कपड़े को उठाया तो कोई दुपट्टा वगैरा जो शायद गिला था, तो वो हवा में लहरा गया और वो लहराकर तार से टकराया। उसकी वजह से उसमें जो है करंट आ गया और उस बच्ची को करंट लगा उसकी वजह से दो-चार बच्चियां और भी जो उसको बचाने के लिए आई उनको भी जो है वो करंट लगा।